स्मार्ट सिटी का कार्य क्षेत्रीय लोगो को दिया जाये

ज्ञापन

सेवा में

श्री रामतीर्थ सिंघल जी ,

महापौर

नगर निगम

झाँसी

विषय – झाँसी स्मार्ट सिटी परियोजना में MSME कानून एवं GFR २०१७ के अंतर्गत स्टार्टअप व् msme द्वारा टेंडर में छूट का प्रावधान का न होना

महोदय

आपका ध्यान, झाँसी नगर निगम द्वारा निकाली गयी निविदा संख्या 2019_DOLBU_353329_1 पर आकर्षित करना चाहूँगा जिसके अनुसार यह निविदा सिर्फ बहुराष्ट्रीय कंपनियों  के लिए ही है

जहाँ एक ओर केंद्र सरकार सूक्ष्म, लघु उद्योग एवं स्टार्टअप को बढ़ावा देने की बात कर रही है एवं श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 15 अगस्त 2019 के अभिभाषण में कहा गया कि हम तय करें अपने जीवन में मेरे देश में जो बनता है, मिलता है, वो मेरी प्राथमिकता होगी और हमें तो local product पर बल देना है। जो गांव में बनता है पहले उसके लिये प्राथमिकता होनी चाहिये। वहां नहीं तो तहसील में, तहसील से बाहर जाना पड़े तो, जिले में, जिले के बाहर जाना पड़े तो, राज्य में और मैं नहीं मानता हूं कि उसके बाद अपनी आवश्यकताओं के लिये कहीं जाना पड़ेगा। कितना बड़ा बल मिलेगा? हमारी ग्रामीण अर्थव्यवस्था को कितना बल मिलेगा?, लघु उद्यमियों को कितना बल मिलेगा?, हमारी परंपरागत चीजों को कितना बल मिलेगा?” 

लेकिन वही झाँसी नगर निगम के झाँसी स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा हाल में निकाले गए तक़रीबन 142 करोड़ रुपया मूल्य का सूचना प्रौद्योगिकी का टेंडर इस तरीके से निकला गया जिससे उसमे झाँसी का कोई भी स्टार्टअप एवं लघु उद्योग भाग नहीं ले सकते, आपसे अनुरोध है कि इस टेंडर एवं इस तरह के अन्य टेंडर को छोटे छोटे भागों में बाट कर निविदायें मांगी जाए जिससे की क्षेत्र के सूचना प्रौद्योगिकी के सूक्ष्म लघु उद्योग एवं स्टार्टअप्स को विकास का मौका मिल सके एवं झाँसी में स्टार्टअप हब व् सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग का विकास हो सके|

धन्यवाद

रोशन अग्रवाल

संयोजक व संरक्षक झाँसी टेक्नोलॉजी स्टार्टअप मीटअप ग्रुप

907 चंद्र विहार कॉलोनी झाँसी

7376314900

Download (PDF, 1.58MB)