Garbage Lifter गार्बेज लिफ्टर

अविष्कारक गार्बेज लिफ्टर (सन 2009)

स्वगीय अरुण कुमार कम्बोज

ग्राम चकरपुर पोस्ट – बाजपुर

जिला – उधम सिंह नगर

उत्तराखंड

गार्बेज लिफ्टर

 

यह एक ढाई फ़ीट लम्बी छड़ी है जिसे उपयोग में लेने वाले व्यक्ति की ऊचाई के अनुसार छोटा या बड़ा किया जा सकता है| यह मैकेनिकल छड़ी बिना कमर झुकाये (जोकि इसकी पकड़ में आ सके) वस्तुओ को उठा सकती है|

 

गार्बेज लिफ्टर बनाने की कहानी

लगभग दो वर्ष पहले मेरी पत्नी की रसोई में काम करते समय गिर जाने से कमर की हड्डी फ्रैक्चर हो गयी| डॉक्टरी जाँच करने पर पता चला  की उसकी हड्डियो में कमी आ गयी है| ठीक होने के बाद भी रीड की हड्डी मूड नहीं पायेगी| इलाज के बा

द मेरी पत्नी ठीक हो गयी लेकिन उसकी कमर मुड  नहीं पाती खड़े होकर या कुर्सी पर बैठ कर ही

अपने सारे कार्य निपटाती है| वह जमीन पर भी नहीं बैठ पाती सर्दियों में वह अपने और मेरे पीने के लिए गर्म पानी व चाय बनाती| कभी कभी पानी और चाय गर्म करने का बर्तन नीचे रखा रह जाता तब वह चाय बनाने के बर्तन उठाने के लिए मुझसे कहती| मै बर्तन उठा कर ऊपर तो जरूर रख देता था लेकिन सुबह सुबह गर्म पानी और चाय पिए बिना लिहाफ से निकलना मुझे अच्छा नहीं लगता था|

मैंने बाजार में जा कर बर्तनो की दुकानों से ऐसे यंत्रो के बारे में मालूम किया जो की खड़े खड़े नीचे रखे बर्तन को उठाकर ऊपर रख दे| मेंने अपने मिलने वालो से भी ऐसे यन्त्र के बारे में जानकारी चाही लेकिन सबने अनभिज्ञता जाहिर की|

तब मैने ऐसा यन्त्र बनाने के बारे में सोचा जिसका सामान उठाने वाला सिरा लौहारो से सडांसी जैसा हो और ऊपर सिरे में पकड़ने वाला हैंडल (छड़ी जैसा) सडांसी को खोलने और बंद करने के लिए साइकिल की ब्रेक जैसा ही लीवर लगा है | मैंने इस यन्त्र का नक्शा बनाया और एक गैस वेल्डिंग करने वाले मिस्त्री के सहयोग से इसे बनाया| इस छड़ी को पकड़ने वाले हत्थे में स्प्रे मशीन का हत्था लगाया गया है| सडांसी को खोलने बंद करने के लिए हत्थे के साथ स्प्रे मशीन का लीवर भी लगाया गया है| जोकि मोटर साइकिल के क्लच के लीवर जैसा लगता है| इस यन्त्र को पाकर मेरी पत्नी काफी खुश है|

एक दिन में एक पार्टी में गया, मैंने देखा की कुछ लोगो ने गिलास, दोने, नैपकिन आदि के प्रयोग के बाद वहां रखे कूड़ादानों में न डालकर नीचे फेंक दिए है| उस बिखरे सामान को बारात घर में काम करने वाले मजदूर (बैरे) झुक झुक कर उठा कर कूड़ादानों में डाल रहे है, तब मुझे महसूस हुआ की मेरे द्वारा बनाई गयी सामान उठाने की छड़ी इस बिखरे सामान को खड़े खड़े ही स्टाइलिश तरीके से दूसरे हाथ में पकडे कूड़ादान में आराम से इक्कठा कर सकती है| यह छड़ी स्वेटर बुनने वाली सलाई तक जमीन से उठा सकती है| दस किलो कोई भी सामान जिसे सडांसी आराम से पकड़ सके, उठा सकती है| यह इधर उधर फेंकी गयी पॉलिथीन आदि को भी उठा सकती है|

मैंने अपने मित्रो से इस छडी की उपयोगिता के बारे में जिक्र किया तब मेरे एक मित्र ने उसका नाम गार्बेज लिफ्टर रख दिया|

गार्बेज लिफ्टर के लाभ

  1. इस छड़ी के द्वारा पैरो से विकलांग व्यक्ति जो की नीचे बैठने में परेशानी महसूस करता है, या किसी व्यक्ति की कमर नहीं मूड पाती है , खड़े खड़े व्हील चेयर पर बैठे बैठे या बैसाखी लगाए ही नीचे से सामान उठा सकता है| महिला रसोई का सारा काम कर सकती है|
  2. स्केलो के फील्ड, रेलवे स्टेशनो, बस स्टैंड आदि पर बिखरी पॉलिथीन, कागज़ के टुकड़े, पार्टी स्थलों पर मेज कुर्सी के नीचे रखे कप, गिलास, प्लेट, दोने आदि को भी खड़े खड़े दूसरे हाथ में पकडे कूड़ादान में डाल सकता है| इस हाथ में पकडे  कूड़ादान से वेस्ट वैस्ट चीज़ो को बड़े कूड़ादान में डाला जा सकता है|
  3. जिन स्थानो पर हम हाथ नहीं डाल सकते जैसे डीजल, पेट्रोल की टंकी आदि में पड़े हुए सामान को उठाया जा सकता है|
  4. गंदे स्थानों में से यह किसी भी वस्तु को उठा सकता है|