झाँसी के स्टार्टअप्स का सम्मान
जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र द्वारा आयोजित उद्यम समागम 2019 के समापन समारोह में जिला उद्योग केंद्र द्वारा झाँसी के 16 स्टार्टअप 2 स्टार्टअप मेंटर्स व बौद्धिक सम्पदा सुविधाप्रदाता को सम्मान दिया गया|
बौद्धिक सम्पदा विशेषज्ञ एवं झाँसी टेक्नोलॉजी स्टार्टअप मीटअप ग्रुप के संयोजक एवं संरक्षक ने बौद्धिक सम्पदा एवं व्यापार पर व्याख्यान प्रस्तुत किया एवं उन्होंने बताया की बौद्धिक सम्पदा का व्यापार में बहुत महत्व है, अगर स्मार्ट व्यापार करना है, तो बौद्धिक सम्पदा का पंजीकरण एवं उसकी सुरक्षा महत्वपूर्ण हो जाती है| आज के वैश्विक व्यापारिक परिदृश्य में पेटेंट, कॉपीराइट और व्यापार चिन्ह के बिना व्यापार संभव नहीं है| समारोह में यह जानकारी दी गयी कि भारत सरकार ने नवाचार, उद्योग और व्यापार को बढ़ावा देने के लिए MSME एवं स्टार्टअप के व्यापारियों व महिला उद्यमी के लिए बौद्धिक सम्पदा अधिकार जैसे पेटेंट और डिज़ाइन के आवेदनों को फाइल करने के लिए दी जाने वाली फ़ीस को काफी मात्रा में कम किया गया है| अभी तक एकल व्यापारी, समूह व्यापारी गण को अलग स्तर के बौद्धिक सम्पदा अधिकार के आवेदन भरने पर अलग अलग फ़ीस देनी होती थी| प्रस्ताव के अनुसार, पेटेंट आवेदनों को दाखिल करने के लिए सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSME) और स्टार्टअप्स व महिला उद्यमी के लिए फ़ीस लगभग 60% की कमी के साथ 4,000 / 4,400 रुपये से घटकर 1,600 / 1,750 रुपये हो गयी है| पेटेंट के लिए रिक्वेस्ट फॉर एग्जामिनेशन फ़ीस लगभग 60% की कमी के साथ 10,000 / 11,000 से घटकर 4,000 / 4,400 रुपये हो गयी है|
पेटेंट के शीघ्र परीक्षा (EXPEDITED EXAMINATION ) आवेदन के लिए, फ़ीस लगभग 68% की कमी के साथ 25,000 रुपये से घटकर 8,000 रुपये हो गयी है| इसी तरह, पेटेंट के नवीनीकरण के लिए, जो फ़ीस 2000 से 20000 के बीच लगती थी वो केवल 800 से 8000 के बीच ही रह गयी है|। डिज़ायन के लिए आवेदन शुल्क में लगभग 50% की कमी करते हुए एमएसएमई और स्टार्टअप्स के लिए फ़ीस 2000 रुपये से घटाकर 1,000 रुपये कर दी गयी है।
इसके साथ ही लगभग 100% की कमी करते हुए भौगोलिक संकेत (जी आई) के लिए, आवेदन पत्र भरने, प्रमाण-पत्र जारी करने एवं नवीकरण के लिए वर्तमान आवेदन शुल्क क्रमश 500 रुपये, 100 रुपये और 1,000 रुपये था जो अब प्रस्ताव के बाद 100% कमी के साथ शून्य कर दिया गया है।
बुंदेलखंड की विशेषताएं जैसे- रानीपुर टेरीकॉट, कोछाभाँवर के मिटटी के वर्तन, एवं यहाँ की मूंगफली अदरक इत्यादि का GI पंजीकरण किया जा सकता है| समापन समारोह में झाँसी के स्टार्टअप कुमारी अदिति राकेश, श्री अमित शर्मा (सांता ग्रीन वेजिटेबल), श्री सचिन शर्मा (नीलाक्ष सॉफ्ट), श्री अनुराग पटेरिया (सीस्कोर), श्री शिवम् लिखधारी (वसुधा अमृत LLP), श्री मोहित अग्रवाल (ट्रू वैल्यू कांसेप्ट), श्री अर्पित पुरोहित (तात्या मिल्क), श्री प्रांजय गुप्ता (ECO ट्री), श्रीमति नमिता अग्रवाल (राम नाथ एंड संस), स्टार्टअप फेसिलेटर एवं मेंटर इंजीनियर श्री राकेश अग्रवाल, अधिवक्ता देवेश अग्रवाल, कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त उद्योग श्री सुधीर कुमार श्रीवास्तव एवं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की भूमिका श्रोताओ में उपस्तिथ वरिष्टतम उधमी श्रीमती लक्ष्मी देवी (proprietor लक्ष्मी ट्रेडर्स) द्वारा निभायी गयी|