पेटेंट आवेदक के अधिकार ?

  • पेटेंट एक सम्पत्ति है जो कि विरासत में प्राप्त की जा सकती है।
  • पेटेंट आवेदक उसे किसी और को दे (assign) सकता है, या बन्धक रख सकता है।
  • यदि दूसरे लोगों ने पेटें‍ट आवेदक से लाइसेंस न लिया हो तो, पेटेंट आवेदक उन्हें अपने पेटेंट का प्रयोग करने से या उसका विक्रय करने से रोक सकता है।
  • पेटेंट आवेदक को अधिकार है कि वह लाइसेंस के द्वारा दूसरे लोगों को पेटेंट पर कार्य करने के लिये अनुमति दे और इसके लिये वह रॉयल्टी भी ले सकता है।
  • यदि कोई व्यक्ति, पेटेंट आवेदक से बिना लाइसेंस लिए या उसके पेटेंट का अनाधिकृत प्रयोग करता है तो पेटेंट आवेदक उस पर हर्जाने का मुकदमा या injunction का मुकदमा दायर कर उचित अनुतोष प्राप्त कर सकता है।